राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalwara Crime News : मछली ठेकेदारों के 2 गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 1 की मौत, 2 लापता - ETV bharat Rajasthan news

झालवाड़ा जिले के असनावर थाना क्षेत्र के भीमसागर बांध में मछली ठेकेदारों के दो गुटों के बीच खुनी संघर्ष हो (Bloody clash between 2 groups of fish contractors) गया. खूनी संर्घष में एक गुट की नाव पलट गई, जिससे एक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.

Bloody clash between 2 groups of fish contractors
मछली ठेकेदारों के 2 गुटों के बीच खूनी संघर्ष

By

Published : Jun 1, 2022, 5:22 PM IST

झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र के भीमसागर बांध में मछली ठेकेदारों के दो गुटों बीच मंगलवार देर रात विवाद हो (Bloody clash between 2 groups of fish contractors) गया. बांध के बीच में हुए खूनी संघर्ष में एक गुट की नाव पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं अन्य दो लोग नदी में लापता हो गए. जानकारी के अनुसार खूनी संघर्ष के दौरान पथराव व फायरिंग भी हुई. ऐसे में पुलिस के आला-अधिकारी एवं SDRF ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक लापता मुख्तार और विक्की का कोई पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार उजाड़ नदी के भीमसागर डैम का मछली पकड़ने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान नदी के किनारे स्थित गांव कासखेड़ली के लोगों ने पथराव किया. बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम में मुख्तार की नाव नदी में पलट गई. जिसमें एक युवक कमल सिंह की मौत हो गई. वहीं मुख्तार और उसका साथी विक्की नदी में लापता हो गए. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं एक युवक कमल सिंह की मौत पानी में डूबने से या खूनी संघर्ष में हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.

मोनिका सेन पुलिस अधीक्षक, झालावाड़

पढ़े:जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, धारदार हथियारों से जमकर हुई लड़ाई...देखें LIVE VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details