राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर हुए आयोजित, 5718 यूनिट ब्लड किया कलेक्ट - झालावाड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रदेशभर में सोमवार को सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया. सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर सभी जिलों में समर्थकों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. झालावाड़ में भी कई जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविरों से जिलेभर में 5718 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया.

Sachin pilot birthday,  Sachin pilot
सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Sep 7, 2020, 10:35 PM IST

झालावाड़.प्रदेशभर में सोमवार को सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया. सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर सभी जिलों में समर्थकों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. झालावाड़ में भी कई जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविरों से जिलेभर में 5718 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया. पायलट के जन्मदिन पर पौधारोपण, मास्क वितरण व फल-फ्रूट वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

पायलट के जन्मदिन पर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए

पढ़ें:पूर्व डिप्टी CM के जन्मदिन पर अनोखा शक्ति प्रदर्शन...पायलट के एक तीर, कई निशाने

जिले में खानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुरेश गुर्जर ने कस्बे के निजी होटल में ब्लड डोनेशन कैंप रखा. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. खानपुर में हुए रक्तदान शिविर में 2203 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. वहीं, बकानी में भी रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. जिसमें 1415 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ. इसके अलावा झालावाड़ शहर में हुए रक्तदान शिविरों में 2100 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया.

रक्तदान शिविर के लिए कोटा संभाग के 8 ब्लड बैंकों से टीमें आई और राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करवाते हुए लोगों से रक्तदान करवाया. इस दौरान लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए शिविर में प्रवेश दिया गया और उसके बाद लोगों ने ब्लड डोनेट किया. सचिन पायलट के जन्मदिन पर जिलेभर में कांग्रेसियों ने अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए. फल वितरण का कार्यक्रम, गरीबों को चप्पल वितरण का कार्यक्रम, छतरी वितरण का कार्यक्रम, पौधारोपण का कार्यक्रम व मास्क वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. कई जगहों पर केक काटकर भी पायलट का जन्मदिन मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details