जयपुर.देश में मोदी सरकार को रविवार को 7 साल मोदी सरकार-2 के 2 साल की वर्षगांठ पर भाजपा ने कोई भव्य जश्न तो नहीं किया लेकिन रविवार के दिन प्रदेश भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्यों में बिताया राजस्थान के 10000 गांव तक इन सेवा कार्यों का विस्तार भी किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के सभी सांसद विधायक पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस काम में जुटे रहे.
हर जनप्रतिनिधि ने अपने क्षेत्र के कार्यक्रम, पूनिया ने आमेर में किए सेवा कार्य
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जहां रविवार को आमेर में सेवा कार्य किए यहां विधायक जन संवाद केंद्र में आमजन को राशन के पैकेट वितरित किए गए. साथ ही आमेर में हाथी गांव पहुंचकर हाथी पालकों को को भी यह राशन के किट वितरित किए गए. इसके अलावा सतीश पूनिया जयपुर शहर में पार्टी की ओर से चल रहे सेवा कार्यों के कई कार्यक्रमों में भी गए.
सांसद विधायक पूर्व विधायक को शहर अध्यक्ष भी रहे सेवाकार्यों में व्यस्त
जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा शहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे भाजपा सेवा कार्यों के कार्यक्रमों में शामिल हुए बोहरा ने मालवीय नगर और सांगानेर सहित कई इलाकों में पहुंच कर सेवा कार्य में अपना योगदान दिया वहीं पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मालवीय नगर में चल रहे रक्तदान शिविर में पहुंचकर युवाओं की हौसला अफजाई की तो वहीं अलग-अलग वार्डों में पहुंचे स्थानीय भाजपा पार्षदों के साथ आम लोगों को राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए.
मालवीय नगर में कालीचरण सराफ सुमन शर्मा और स्थानीय पार्षद जयश्री गर्ग की ओर से पुलिस कर्मियों का भी सम्मान किया गया. इसी तरह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में और अशोक परनामी ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सेवा से जुड़े कार्यक्रमों में शिरकत की.
वहीं भाजपा पार्षद कविता कटियार ने भी गायों को हरा चारा खिलाने के साथ लोगों में राशन किट वितरित किए. भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भी कई कार्यक्रम में शिरकत की.
लाहोटी ने किया राशन किट का वितरण, गलियों में किया सैनिटाइजेशन
सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ इलाकों में गली-गली घूमकर सैनिटाइजेशन का काम किया जिसमें वार्ड 95 पार्षद और बजरंग दल अशोक सिंह भी मौजूद रहे. वहीं लाहोटी ने वार्ड 75 में स्थानीय पार्षद और चेयरमैन भारती लखानी के साथ जरूरतमंद परिवारों को 500 राशन कार्ड का वितरण किया.
युवा मोर्चा ने उठाया रक्तदान का बीड़ा