राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ पुलिस की नई पहल...नए साल की सौगात, गरीबों को कंबल के साथ

झालावाड़ में पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. स्थानीय पुलिस जरूरतमंद लोगों के लिए नया साल खुशनुमा बनाने में जुटी हुई है. इसके लिए उन्हें ठंड से बचाने कंबलों का वितरण किया जा रहा है.

झालावाड़ लेटेस्ट हिंदी खबर jhalawar latest news झालावाड़ पुलिस की पहल झालावाड़ पुलिस खबर jhalawar police latest news
झालावाड़ लेटेस्ट हिंदी खबर jhalawar latest news झालावाड़ पुलिस की पहल झालावाड़ पुलिस खबर jhalawar police latest news

By

Published : Jan 1, 2020, 4:10 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़).गरीबों का नया साल खुशियों से भरा हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने एक सराहनीय कदम उठाया है. आवास विहीन लोगों की मदद करने के लिए उन्हें कंबल बांटे जा रहे हैं. ताकि इनका नया साल भी बेहतर बनाया जा सके और इन्हें ठंड से बचाया जा सके.

गरीबों का बांटा गया कंबल

बता दें कि सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को एक पत्र जारी कर ऐसे जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने गर्म कपड़े और उन्हें वस्त्र उपलब्ध करवाने का आह्वान किया था. जिसको लेकर सार्वजनिक ट्रस्ट कामखेड़ा बालाजी की ओर से मंगलवार जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए.

यह भी पढ़ें- अलवरः ब्राह्मण समाज की 125 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

मनोहरथाना पुलिस उप निरीक्षक दुर्गा राम चौधरी ने बताया कि कामखेड़ा पर्यटन स्थल पर गरीब तबके के लोगों को 50 कंबल वितरित किए गए. इसी दौरान सर्किल के विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details