झालावाड़.भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत झालावाड़ में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मामा-भांजे चौराहे से मिनी सचिवालय तक रैली निकाली.
BJYM ने राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आज अपने 2 साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रही है, लेकिन इन 2 सालों में उन्होंने झालावाड़ को सौतेले व्यवहार के सिवाय और कुछ नहीं दिया है. जिन युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई थी. वह वादा कांग्रेस ने अभी तक पूरा नहीं किया है, इसके अलावा युवाओं को रोजगार के अवसर भी नहीं मिल पा रहे हैं.
पढ़ें:राजस्थान : कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने लगवाई स्वदेशी कोरोना वैक्सीन
ऐसे में प्रदेश भर के युवा आक्रोशित होकर कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से परेशान होकर जनता ने उन्हें पंचायती राज चुनाव में आइना दिखा दिया है और अब आगामी नगर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ेगी.
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर शनिवार को झालावाड़ शहर के मामा भांजे चौराहे से लेकर मिनी सचिवालय तक काली पट्टी बांधकर रैली निकालते हुए विरोध जताया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.