झालावाड़. जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोटा रोड स्थित सांसद कार्यालय के सामने टीकाराम जूली को काले झंडे दिखाए.
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था. जिसने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए टीकाराम जूली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार को ढाई साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक झालावाड़ में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी गई है.
टीकाराम जूली को दिखाये काले झंडे पढ़ें- CM गहलोत का महिमामंडन करते-करते क्या बोल गए नेताजी! बेटे वैभव की मौजूदगी में दिया आपत्तिजनक बयान
इसके बावजूद कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेता जिले में आते हैं और फोटो खिंचा कर वापस चले जाते हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार में प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली के झालावाड़ आगमन को लेकर बीजेपी ने विरोध किया.
आपको बता दें कि पूर्व वसुंधरा राजे (vasundhra raje) को झालावाड़ के दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे. ऐसे में अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार में मंत्री टीकाराम जूली को काले झंडे दिखाए हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली (tikaram jully) का झालावाड़ पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पुलिस के जवानों ने मंत्री जूली को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में भाजपा बिजली संकट को लेकर धरना दे रही है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान के बिजली घरों को नियमित रूप से कोयले की सप्लाई नहीं करवा रही है. जिसके चलते राजस्थान को बिजली संकट का सामना करना पड़ा है.
प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने उन्हें काले झंडे दिखाए जाने की बात को लेकर कहा कि यहां से वसुंधरा राजे 10 साल तक मुख्यमंत्री रही हैं और जिले के सारे विधायक व सांसद भी भाजपा के हैं. ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें किस बात के लिए काला झंडा दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने नेताओं से सवाल पूछने चाहिएं.
प्रभारी मंत्री ने बाढ़ की वजह से जिले में हुए फसल खराबे को लेकर कहा कि जिले में विशेष अभियान चलाकर गिरदावरी का काम करवाया जा रहा है. ऐसे में जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को राज्य सरकार उचित राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है.