राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में बीजेपी का 'हल्ला बोल'...उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

भाजपा की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ मिनी सचिवालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

By

Published : Sep 10, 2020, 7:56 PM IST

jhalawar news rajasthan news
झालावाड़ में बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन

झालावाड़.प्रदेश में भाजपा की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को भाजपा कार्यक्रताओं ने मिनी सचिवालय में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

झालावाड़ में बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन

बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि कांग्रेस राज में राजस्थान में किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है. बेरोजगारों को रोजगार और भत्ता नहीं मिल पा रहा है. कोविड-19 की स्थिति बेकाबू हो रही है. साथ ही राज्य सरकार डीजल और पेट्रोल पर लगातार वेट बढ़ा रही है, जिससे महंगाई बढ़ रही है. इसके अलावा बिजली की बढ़ी हुई दरों के कारण आमजन बुरी तरह से त्रस्त हो चुका हैं. ऐसे में बीजेपी की मांग है कि युवाओं को 35 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए और बिजली की बढ़ी हुई दरों को कम करके आमजन को राहत दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःझालावाड़ में ABVP ने की पुलिस कांस्टेबल का ग्रेड पे बढ़ाने की मांग

वहीं, बीजेपी के कार्यक्रताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी ये मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो आम जनता और युवाओं को साथ लेकर प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान खानपुर विधायक नरेंद्र नागर, मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल और जिला प्रभारी छगन माहुर भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details