झालावाड़.प्रदेश में भाजपा की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को भाजपा कार्यक्रताओं ने मिनी सचिवालय में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि कांग्रेस राज में राजस्थान में किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है. बेरोजगारों को रोजगार और भत्ता नहीं मिल पा रहा है. कोविड-19 की स्थिति बेकाबू हो रही है. साथ ही राज्य सरकार डीजल और पेट्रोल पर लगातार वेट बढ़ा रही है, जिससे महंगाई बढ़ रही है. इसके अलावा बिजली की बढ़ी हुई दरों के कारण आमजन बुरी तरह से त्रस्त हो चुका हैं. ऐसे में बीजेपी की मांग है कि युवाओं को 35 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए और बिजली की बढ़ी हुई दरों को कम करके आमजन को राहत दी जानी चाहिए.