राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: बीजेपी ने नगर परिषद आयुक्त का किया घेराव, जनसमस्याओं के समाधान की मांग - जन समस्याओं के समाधान की मांग

भारतीय जनता पार्टी ने झालावाड़ शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर नगर परिषद आयुक्त का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी ने जन समस्याओं के समाधान की मांग भी की.

BJP surrounded the city commissioner, जन समस्याओं के समाधान की मांग
बीजेपी ने नगर आयुक्त का किया घेराव

By

Published : Jul 8, 2020, 1:44 PM IST

झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को झालावाड़ शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर परिषद आयुक्त का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर की समस्याओं का समाधान करने की मांग भी की.

बीजेपी ने नगर आयुक्त का किया घेराव

भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में शहर में नई सड़कें बनाई गई थी, लेकिन पीएचईडी और आरयूआईडीपी ने लाइनें डालने के लिए यह सड़कें खोद दी है. वहीं इनको फिर से मरम्मत करने के नाम पर खानापूर्ति कर दी और कई जगहों पर तो सड़कें बनवाई ही नहीं गई है. जहां पर सड़कें बनाई गई है, वहां पर इतना घटिया काम किया गया है कि उनमें गड्ढे पड़ गए हैं.

इस दौरान भाजपा नेताओं ने शहर में नालियों और वार्डो की सफाई नहीं होने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियां जाम हो रखी है. ऐसे में मानसून के दौरान शहर में जलभराव होने की पूरी आशंका है. वहीं घर घर कचरा संग्रहण वाली गाड़ियां भी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है.

बीजेपी ने नगर परिषद में ढाई साल से बोर्ड बैठक नहीं होने और समितियों का गठन नहीं करने का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक नहीं होने से सभापति द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किए जा रहे हैं, जो गलत है. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में भाजपा बहुमत में है, लेकिन फिर भी भाजपा पार्षदों को दरकिनार किया जा रहा है. ऐसे में हमारी मांग है कि शहर की जनसमस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करवाया जाए.

पढ़ेंःकीटनाशक के संपर्क में आने से 16 मनरेगा मजदूरों की तबीयत बिगड़ी

वहीं नगरपरिषद आयुक्त रूही तरन्नुम ने बताया कि बीजेपी के पार्षदों और नेताओं ने शहर की समस्याओं को लेकर अवगत कराया है. ऐसे में इन समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. वहीं आयुक्त ने समितियों के गठन को लेकर कहा कि बोर्ड के गठन के 7 दिन के अंदर अंदर समितियों का गठन करना होता है. ऐसे में अब समितियों का गठन तो नहीं हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details