झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को झालावाड़ शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर परिषद आयुक्त का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर की समस्याओं का समाधान करने की मांग भी की.
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में शहर में नई सड़कें बनाई गई थी, लेकिन पीएचईडी और आरयूआईडीपी ने लाइनें डालने के लिए यह सड़कें खोद दी है. वहीं इनको फिर से मरम्मत करने के नाम पर खानापूर्ति कर दी और कई जगहों पर तो सड़कें बनवाई ही नहीं गई है. जहां पर सड़कें बनाई गई है, वहां पर इतना घटिया काम किया गया है कि उनमें गड्ढे पड़ गए हैं.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने शहर में नालियों और वार्डो की सफाई नहीं होने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियां जाम हो रखी है. ऐसे में मानसून के दौरान शहर में जलभराव होने की पूरी आशंका है. वहीं घर घर कचरा संग्रहण वाली गाड़ियां भी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है.