राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार के टोल टैक्स शुरू करने के फैसले का बीजेपी ने किया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस सरकार न्यूज

कांग्रेस सरकार ने राजस्थान राज्य मार्गों पर टोल टैक्स शुरू करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद बीजेपी प्रदेश स्तर पर कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है. ऐसे में झालावाड़ के बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Rajasthan's toll tax, झालावाड़ न्यूज

By

Published : Nov 1, 2019, 5:10 PM IST

झालावाड़. कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान राज्य मार्गों पर फिर से टोल टैक्स शुरू करने के विरोध में बीजेपी ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सरकार के इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेस सरकार के टोल टैक्स शुरू करने के फैसले का बीजेपी ने किया विरोध

बीजेपी का कहना है कि जनता की मांग पर वसुंधरा राजे सरकार ने 1 अप्रैल 2018 को विधानसभा बजट सत्र में राजस्थान राज्य मार्गों पर निजी वाहनों को टोल मुक्त किया था. जिससे जनता को बड़ी राहत मिली थी. लेकिन कांग्रेस सरकार ने सड़कों के रखरखाव के नाम पर पुनः टोल चालू करके जनता के साथ विश्वासघात किया है.

पढ़ें- जयपुर : स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों से टोल शुरू करने के विरोध में भाजपा का धरना

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के फैसले पर तंज कसते हुए कहा है कि जहां 31 अक्टूबर देश सरदार पटेल की जयंती पर उनको नमन कर रहा था और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको श्रंद्धाजलि दे रहा था. ऐसे में कांग्रेस ने इस दिन ये फैसला लेकर आम जनता को कैसा तोहफा दिया है. कांग्रेस के इस फैसले से मध्यम वर्ग पर आर्थिक भार बढ़ेगा.

कांग्रेस सरकार पर मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने का आरोप

बीजेपी ने टोल टैक्स के अलावा कांग्रेस को किसानों के ऋण माफ नहीं करने और पेट्रोल-डीजल पर वेट बढ़ाने के मामले पर भी घेरने की कोशिश की. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस सरकार मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने का काम कर रही है. ऐसे में उन्हें आगामी निकाय चुनाव में इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details