राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फ्यूल सरचार्ज को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

झालावाड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डिस्काम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और फ्यूल सरचार्ज हटाने की मांग की. साथ ही अघोषित बिजली कटौती पर भी रोष प्रकट किया.

BJP protest to remove fuel surcharge in bills
फ्यूल सरचार्ज को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

By

Published : May 16, 2023, 3:42 PM IST

झालावाड़.भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को झालावाड़ पाटन रोड़ पर स्थित डिस्कॉम कार्यालय में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया व राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की. वहीं बाद में अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव करते हुए मनमाने फ्यूल सरचार्ज को हटाने तथा अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग की.

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने डिस्कॉम अधिकारियों को 3 दिन की चेतावनी देते हुए कहा कि शहर की जनता को जल्द राहत नहीं मिली, तो भाजपा कार्यकर्ता डिस्कॉम कार्यालय की तालाबंदी करेंगे. झालावाड़ जिले में पारा इन दिनों 45 डिग्री को छू रहा है, वहीं बिजली के बिलों में भी उपभोक्ताओं को मानो करंट ही लग रहा है. बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहे बिलों में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है. जिसके चलते आम जनता पूरी तरह त्रस्त है.

पढ़ेंःPower Cut in Jaipur : भाजपाइयों ने विद्युत निगम कार्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

उधर भरी गर्मी के बीच लोड शेडिंग के नाम पर डिस्कॉम कर्मचारियों द्वारा अघोषित बिजली कटौती भी की जा रही है. जिसके कारण बुजुर्ग, महिलाएं एवं मरीजों को तो खासी परेशानी हो रही है. ऐसे में शहर की जनता की परेशानियों को देखते हुए भाजपा जिला अधक्ष संजय जैन के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान मौके पर मिले एक्सईएन को भाजपा जिलाध्यक्ष ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि विद्युत विभाग फ्यूल सरचार्ज के नाम पर शहर के उपभोक्ताओं का खून चूसने पर आमादा है. वहीं अघोषित बिजली कटौती से भी जनता त्रस्त है. ऐसे में आमजन को आगामी 3 दिनों में राहत नहीं मिली, तो भाजपा कार्यकर्ता उग्र आंदोलन पर मजबूर हो जाएंगे और डिस्कॉम कार्यालय की तालाबंदी कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details