झालावाड़.जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर (mayor soumya gurjar) और 3 पार्षदों के निलंबन के मामले में प्रदेश व्यापी ज्ञापन प्रदर्शन कार्यक्रम की कड़ी में झालावाड़ में भी मंगलवार को भाजपा (BJP) के जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सौम्या गुर्जर के बहाली की मांग की.
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress government) की ओर से निर्वाचित मेयर सौम्या गुर्जर के गलत तरीके से निलंबन की कार्रवाई पूरी तरह से द्वेषता पूर्ण कार्रवाई है. ये साफ तौर पर लोकतंत्र की हत्या है और भारतीय जनता पार्टी(BJP PARTY) इस तरह के कृत्य का हमेशा से विरोध करती आई है. आगे भी विरोध करेगी.