झालावाड़ा. उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या (Udaipur Murder Case) के विरोध में बुधवार को बीजेपी ने झालावाड़ में बंद का आह्वान किया था. इस दौरान जब भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता मार्केट बंद करवा रहे थे, तभी पुलिस से उनकी झड़प हो गई. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि उनको इस प्रकार रोका गया तो वो दुकानों में आग लगा देंगे.
इस पर पुलिस ने बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत 11 लोगों को गिरफ्तार Jhalawar BJP District President Arrested) कर लिया है. बता दें कि प्रशासन की तरफ से जिले में धारा 144 लागू कर रखी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता रैली के रूप में शहर में दुकानें बंद करवा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत दे दी गई है.