झालावाड़. जिले मे बुरी तरह से चरमराई बिजली व्यवस्था व डिस्कॉम अधिकारियों की कार्यशैली से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को झालावाड़ में जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया. करीब आधे घंटे तक अधीक्षण अभियंता रामहेत मीणा का घेराव किया गया.
जिले भर में बिगड़ी बिजली व्यवस्था को लेकर गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता आज झालावाड़ भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे व जोरदार प्रदर्शन किया. इसके बाद अधीक्षण अभियंता के केबिन में घुसकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आधे घंटे से अधिक समय तक घेराव किया.
पढ़ें: आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं पटवारी, प्रदेश में कार्य बहिष्कार का ले सकते हैं निर्णय
तीखी नोकझोंक हुई
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की अधीक्षण अभियंता से तीखी नोकझोंक भी हुई. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी टेबल पर रखे फोन को भी उठा कर फेंक दिया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की अव्यवस्था व बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर रोष जताया. चेतावनी दी कि सप्ताह भर में व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दी.
पढ़ें: बीकानेर में लाठीचार्ज : हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन...लोगों पर पुलिस ने बरसाए डंडे
अघोषित कटौती से नाराजगी
झालावाड़ जिले में इन दिनों भीषण गर्मी व उमस का दौर चल रहा है. ऐसे में बिजली विभाग लगातार कई कई घंटों तक अघोषित कटौती कर रहा है तो वहीं बिजली के झूलते तारों से भी खतरा बना हुआ है लेकिन विभाग की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आ रहा है. मानसून की शुरुआत के साथ ही आंधी तूफान के दौर में लगातार कई घंटों तक कटौती की जाती है. वहीं हेल्पलाइन पर भी कोई कर्मचारी फोन नहीं उठाता. ऐसे में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग पर उग्र प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं में सुधार की चेतावनी दी है.