झालावाड़. वसुंधरा राजे अपने गृह जिले झालावाड़ दौरे (Vasundhara Raje Jhalawar Tour) के दूसरे दिन भी शहर के डाक बंगले में भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से मुलाकात की व उनके अभाव-अभियोग सुने. इस दौरान वसुंधरा राजे से मिलने के लिए डाक बंगले में सुबह से ही आने शुरू हो गए.
इस दौरान वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने विधानसभा वार सभी भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर भी फीडबैक लिया. वहीं, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में जिले में अतिवृष्टि व बाढ़ के हालात के साथ भाजपा में चल रहे पोस्टर विवाद (BJP Poster Politics) पर बेबाकी से बातचीत की.
वसुंधरा राजे ने भाजपा में चल रहे पोस्टर विवाद पर भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं पोस्टर की राजनीति में कभी विश्वास नहीं करती. अपने 30 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने हमेशा लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश की है.