राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: जनाना अस्पताल की व्यवस्थाओं का भाजपा ने लिया जायजा, जताई नाराजगी - Jhalawar news

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ के जनाना अस्पताल का जायजा लिया. जहां अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई है. साथ ही अधीक्षक से अव्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही.

झालावाड़ जनाना अस्पताल अव्यवस्था,  Jhalawar Zanana Hospital inspection
बीजेपी के पदाधिकारियोम ने जनाना अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 20, 2020, 3:22 PM IST

झालावाड़. भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिले के जनाना अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मिली खामियों को लेकर अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी जताई और व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए. बता दें कि जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ और खानपुर विधायक नरेंद्र नागर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जिला अस्पताल में पहुंचे. जहां उन्होंने महिला वार्ड, टॉयलेट, शौचालय, शिशु वार्ड आदि का जायजा लिया.

बीजेपी के पदाधिकारियों ने जनाना अस्पताल का किया निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने मरीजों से बात की तो उन्होंने कहा, कि मरीजों ने वार्ड में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने पर नीचे जाकर पानी लाने की बात कही. इनके अलावा परिजनों ने पार्किंग ठेके पर भी अवैध वसूली करने की जानकारी दी. जिसको लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने अस्पताल अधीक्षक और मौजूद स्टाफ पर गहरी नाराजगी व्यक्त की.

पढ़ेंः झालावाड़: चुनाव के बाद दो गुटों में हुए विवाद पर समझाइश करने गयी पुलिस पर पथराव, थानाधिकारी घायल

वहीं भाजपा नेताओं ने बताया, कि अच्छे उद्देश्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस अस्पताल पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते अस्पताल में साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है. जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. साथ ही उन्होंने कहा, कि अस्पताल अधीक्षक से बात करेंगे. वहीं हर 15 दिन में अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details