झालावाड़. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत हुए पंचायत समितियों के चुनाव में परचम लहराने के बाद अब जिला परिषद में भी बीजेपी ने अपना झंडा गाड़ दिया है. बीजेपी की प्रेम बाई दांगी झालावाड़ की जिला प्रमुख निर्वाचित हुई है. उन्होंने कांग्रेस की अनु यादव को 11 मतों से शिकस्त दी है. शुक्रवार को हुए जिला प्रमुख के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रेम बाई को 19 वोट मिले. वहीं काँग्रेस की अनु यादव को महज 8 वोट ही मिल पाए. ऐसे में बीजेपी की प्रेम बाई ने 11 वोटों से जीत हासिल की और जिला प्रमुख के पद पर निर्वाचित हुई.
जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने प्रेम बाई को जिला प्रमुख के पद की शपथ दिलाई. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जीत की घोषणा होते ही जिला परिषद कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया.