राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: जिला प्रमुख पद पर बीजेपी का कब्जा, प्रेम बाई बनीं जिला प्रमुख - Rajasthan Panchayati Raj Election 2020

झालावाड़ में जिला परिषद के चुनाव में प्रमुख पद पर बीजेपी की प्रेम बाई ने जीत हासिल की है. प्रेम बाई ने कांग्रेस की अनु यादव को 11 मतों से परास्त करते हुए जिला प्रमुख के पद पर कब्जा जमाया.

Rajasthan Panchayati Raj Election 2020,  Panchayati Raj Election 2020
जिला परिषद के चुनाव में प्रमुख पद पर बीजेपी की प्रेम बाई ने जीत हासिल की

By

Published : Dec 11, 2020, 9:15 PM IST

झालावाड़. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत हुए पंचायत समितियों के चुनाव में परचम लहराने के बाद अब जिला परिषद में भी बीजेपी ने अपना झंडा गाड़ दिया है. बीजेपी की प्रेम बाई दांगी झालावाड़ की जिला प्रमुख निर्वाचित हुई है. उन्होंने कांग्रेस की अनु यादव को 11 मतों से शिकस्त दी है. शुक्रवार को हुए जिला प्रमुख के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रेम बाई को 19 वोट मिले. वहीं काँग्रेस की अनु यादव को महज 8 वोट ही मिल पाए. ऐसे में बीजेपी की प्रेम बाई ने 11 वोटों से जीत हासिल की और जिला प्रमुख के पद पर निर्वाचित हुई.

जिला परिषद के चुनाव में प्रमुख पद पर बीजेपी की प्रेम बाई ने जीत हासिल की

जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने प्रेम बाई को जिला प्रमुख के पद की शपथ दिलाई. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जीत की घोषणा होते ही जिला परिषद कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया.

जिला प्रमुख के पद पर निर्वाचित हुई प्रेम बाई ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं का फायदा आमजन को पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा. उन्होंने जीत का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया.

पढ़ें-झालावाड़: जिला परिषद के वार्ड नं 2 में दोबारा मतदान में कांग्रेस की भारत बाई 117 मतों से जीतीं

वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह के नेतृत्व में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी पर जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details