झालावाड़.जिले कीभवानी मंडी पंचायत समिति में प्रधान बनाने की तैयारी में बैठी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. भवानी मंडी में कांग्रेस के चार सदस्यों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिससे अब भवानी मंडी में भाजपा ने अपना प्रधान बना लिया है. झालावाड़ की भवानी मंडी पंचायत समिति में कांग्रेस का बना बनाया खेल बिगड़ गया है. चुनाव परिणाम में भवानी मंडी पंचायत समिति की कुल 21 में से 12 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत कर आए थे और 9 पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.
इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि कांग्रेस यहां आसानी से अपना प्रधान बना लेगी, लेकिन ऐन वक्त पर कांग्रेस के चार सदस्य बागी होकर भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस से बागी होकर आए सुल्तान सिंह को समर्थन दे दिया. ऐसे में अब भवानी मंडी पंचायत समिति में बीजेपी का प्रधान चुना गया हैं. बता दें कि भवानी मंडी पंचायत समिति की 21 सीटों में से 12 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और 9 सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. इसके बाद प्रधान पद के लिए चुनाव होना था.