राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: भाजपा ने जिला प्रशासन को डोनेट किए 5 हजार मास्क - मास्क डोनेट

झालावाड़ में भारतीय जनता पार्टी ने जिला प्रशासन को 5 हजार मास्क डोनेट किए हैं. जिसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके और उनको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.

BJP donated thousand masks, प्रशासन को डोनेट किए मास्क
भाजपा ने प्रशासन को डोनेट किए 5 हजार मास्क

By

Published : Apr 11, 2020, 7:27 PM IST

झालावाड़.भारतीय जनता पार्टी ने जिला प्रशासन को 5000 मास्क डोनेट किए है. जिसमें उन्होंने उपखंड अधिकारी हरविंदर कौर को 4000 मास्क और एसआरजी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर दीपक गुप्ता को 1000 मास्क सौंपे हैं.

भाजपा ने जिला प्रशासन को डोनेट किए 5 हजार मास्क

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मार्गदर्शन में बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रशासन के सहयोग में लगे हुए हैं.

पढ़ेंःसावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना

इसी के तहत शनिवार को बीजेपी द्वारा 5000 मास्क डोनेट किए गए हैं. जिससे प्रशासन के द्वारा जरूरतमंदों को यह मास्क पहुंचाया जा सके और उनको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा द्वारा प्रतिदिन 2500 खाने के पैकेट भी जिलेभर में वितरित किए जा रहे हैं. जिसमें वो दिहाड़ी मजदूरों, गरीब, असहाय लोगों के साथ-साथ अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के द्वारा नियमित रूप से जिले भर के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए फीडबैक लिया जा रहा है और स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं.

पढ़ेंःSPECIAL: 40 लाख से अधिक मजदूरों पर गहराया रोजी-रोटी का संकट..

उन्होंने बताया कि इसको लेकर भाजपा के सभी 24 मंडल अध्यक्षों के द्वारा भी नियमित रूप से सेवा का कार्य किया जा रहा है और जहां कहीं भी सहायता की जरूरत होती है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वहां पर मौजूद होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details