झालावाड़. पंचायती राज चुनाव के झालावाड़ जिला प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी ने BJP कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद उन्होंने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस भी आयोजित की. जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी हित में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाएगा.
झालावाड़ BJP जिला प्रभारी ने ली बैठक भारतीय जनता पार्टी ने पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की. जिसमें जिला प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज चुनाव में भाजपा इस बार पहले से अधिक मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जिले की सभी सीटों पर जीत कर आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का हित चाहने वाले कार्यकर्ताओं को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा.
सैनी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में भाजपा सरकार के समय हुए विकास के मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी और जनता को बताएगी झालावाड़ में किस तरह से भाजपा के शासन काल में विकास कार्य हुए और वर्तमान सरकार के 2 साल के कार्यकाल में भी नया कुछ नहीं हो पाया है. इसके अलावा जो पुरानी योजनाएं थी, उनको भी बंद कर दिया गया है.
यह भी पढें.Special: गुलाबी नगरी में इस बार यंगिस्तान की शहरी सरकार, 3 पार्षद महज 21 साल के
इस दौरान प्रभुलाल सैनी ने कृषि कानून को लेकर भी राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने और उपज को कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता देने के उद्देश्य से कृषि कानून लाया गया है लेकिन कांग्रेस सरकार मंडी में 10% टैक्स लेते हुए किसानों की आय वृद्धि में अड़ंगा लगा रही है.