राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: भाजपा पार्षदों ने वैक्सीन के लिए की एक माह का वेतन देने की घोषणा - पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

झालावाड़ नगर परिषद के भाजपा पार्षदों ने कोरोना वैक्सीन के लिए अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है. इसको लेकर पार्षदों ने कलेक्टर को सहमति पत्र सौंपा है.

Jhalawar news, corona vaccine
भाजपा पार्षदों ने वैक्सीन के लिए की एक माह का वेतन देने की घोषणा

By

Published : May 15, 2021, 9:01 PM IST

Updated : May 15, 2021, 10:24 PM IST

झालावाड़. नगरपरिषद के भाजपा पार्षदों ने बढ़ती कोरोनो महामारी को देखते हुए शहर के लोगों को आसानी से वैक्सीन लग सके इसके लिए वैक्सीन खरीदने के लिए अपना एक माह का वेतन भत्ता देने की घोषणा की है. इसको लेकर पार्षदों ने जिला कलेक्टर को अपना सहमति पत्र सौंपा है.

भाजपा पार्षदों ने वैक्सीन के लिए की एक माह का वेतन देने की घोषणा

झालावाड़ नगर परिषद के उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह की सेवा से प्रभावित होकर आज झालावाड़ नगर परिषद के भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने अपना 1 महीने का वेतन भत्ता वैक्सीन खरीदने के लिए देने की घोषणा की है. इसको लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर से मुलाकात करते हुए अपना सहमति पत्र सौंपा है. साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर से कहा है कि भविष्य में भी उनके द्वारा इस प्रकार का आर्थिक सहयोग किया जाता रहेगा. साथ ही भाजपा पार्षद अपने वार्ड में भी लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच मटरगश्ती करने वालों को मिली अनोखी सजा, देखें वीडियो

वेतन देने वाले पार्षदों में उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत, जयदीप सिंह झाला, इनाम जफर, राजेन्द्र सुमन, पंकज शर्मा, चौथमल राठौर, अनिल सुमन, हरि सिंह यादव, सुजीत राम कश्यप, प्रिया कश्यप, बिन्दु जोशी, नीलम गुर्जर, रेखारानी सेन, रुकमणि, शादाब खान, गिरधर गोपाल ने स्वेच्छा से अपना एक माह का वेतन भत्ता देने का सहमति पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा है.

मोटर वाहन डीलर्स ने 45 ऑक्सीजन रेगुलेटर भेंट किए

जिले में कोविड-19 के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के मद्देनजर अस्पतालों में संसाधनों की कमी की पूर्ति करने के लिए जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अपील पर मोटर वाहन डिलर्स ने 45 ऑक्सीजन रेगुलेटर्स भेंट किए हैं. जिनको अब अस्पतालों में लगाकर मरीजों को सुलभता से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी. जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने बताया कि मोटर वाहन डिलर्स की ओर से करीब 2 लाख रुपए के 45 ऑक्सीजन रेगूलेटर्स जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को सौंपे गए हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में जिला कलक्टर की अपील पर ट्रान्सपोर्ट ऐसोसिएशन की ओर से कुल 150 ऑक्सीजन रेगूलेटर्स भेंट करने का आश्वासन दिया गया था. जिसमें से 45 शुक्रवार को भेंट कर दिए गए हैं एवं शेष 105 रेगूलेटर्स भी अतिशीघ्र भेंट किए जाएंगे। इस दौरान वाहन डीलर्स की ओर से मनीष जैन व पवन कुमार भतीजा मौजूद रहे.

Last Updated : May 15, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details