झालावाड़. जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र में 5 अगस्त को हुए ऋषिराज जिंदल हत्याकांड के मामले में सियासत गरमाती जा रही है. जिले के तमाम उपखंड क्षेत्रों में बजरंग दल और अनेक हिंदू संगठनों के तरफ से उग्र प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है.
ऋषिराज जिंदल हत्याकांड में सड़क पर उतरी बीजेपी, आरोपियों के खिलाफ की कड़ी सजा की मांग वहीं जिला मुख्यालय पर भी सर्व समाज के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.ऐसे में अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी भी मैदान में आ गई है. जहां राजधानी जयपुर में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं झालावाड़ जिले में भाजपा के सभी विधायकों और नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान...भारत को पाकिस्तान और चीन के खिलाफ होना पड़ेगा सख्त
बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस मामले में राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी भी निकाली जाए. साथ ही अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
पूर्व राज्य मंत्री श्रीकृष्ण पाटीदार ने इस मामले को लेकर कहा कि ऋषिराज जिंदल व उसके दोस्तों के तरफ से आर्टिकल 370 हटने की खुशी में आतिशबाजी की जा रही थी. लेकिन पुलिस की ओर से इसे बर्थडे पार्टी बताया जा रहा है.
पढ़ें- RSS पदाधिकारी पर हुए हमले में विधायक दिलावर ने थाने का घेराव कर अधिकारियों को दी चेतावनी
जबकि बर्थडे पार्टी सड़कों पर नहीं की जाती. ऐसे में आरोपियों की ओर से उनके ऊपर फायरिंग की गई और ऋषि राज जिंदल की हत्या की गई है. ऐसे में हमारी मांग है कि बाकी बचे हुए आरोपियों को पुलिस जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करे और राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए फांसी की सजा सुनाए.