झालावाड़.शहर तक सीमित बर्ड फ्लू अब जिले के अन्य हिस्सों में भी पांव पसारने लगा है. जिले के पनवाड़ और सुनेल में भी कौओं के मरने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृत कौओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. झालावाड़ शहर में शनिवार को 16 कौओं की मौत हुई है. वहीं खानपुर के पनवाड़ क्षेत्र में 10 तथा सुनेल में 8 कौओं की मौत हो गई है.
सुनेल में घाणा चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास कौवे मृत पाए गए हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह के समय जब लोग घरों से बाहर निकले तो 8 कौवे मृत पाए गए. कौओं की मौत की सूचना प्रशासन को दी गई. पनवाड़ कस्बे में भी 10 कौओं की मौत हुई है. यहां 4 दिन पहले 60 मुर्गों की भी मौत हुई थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दी.