झालावाड़.राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. झालावाड़ में सबसे पहले पक्षियों के मरने के मामले सामने आए थे. जिले में शनिवार को 16 और पक्षियों ने बर्ड फ्लू के चलते दम तोड़ दिया है. जिनमें 14 कबूतर और 2 कौए शामिल हैं. झालावाड़ में अब तक कुल 523 पक्षियों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में यह संख्या 4915 पहुंच गई है.
पढ़ें:सलमान खान कोरोना को ढाल बना 7वीं बार नहीं हुए पेश, कोर्ट ने कहा-हर बार नहीं चलेगी हाजिरी माफी
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में झालावाड़ में 16 पक्षियों ने दम तोड़ा है. जिनमें 14 कबूतर और 2 कौए शामिल हैं. रोझाना गांव में सबसे अधिक 14 कबूतरों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि राड़ी के बालाजी क्षेत्र जहां से बर्ड फ्लू के चलते पहली बार पक्षियों की मौत के मामले सामने आए थे वहां पर पिछले 5 दिनों से किसी भी पक्षी की मौत नहीं हुई है.