राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेकाबू ट्रक ने ली बाइक सवार युवक की जान, अन्य दो घायलों का इलाज जारी - ट्रक ने ली बाइक सवार युवक की जान

झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो (biker died in road accident in Jhalawar) गई. जबकि दो अन्य घायलों को एसआरजी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है.

biker died in road accident in Jhalawar
बेकाबू ट्रक ने ली बाइक सवार युवक की जान, अन्य दो घायलों का इलाज जारी

By

Published : Dec 8, 2022, 7:04 PM IST

झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के चौमहला-सुवासरा मार्ग पर साकरिया गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो (truck bike accident in Jhalawar) गई. वहीं दो अन्य गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए गंगधार थाना अधिकारी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि चौमहला सुवासरा मार्ग पर साकरिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए.

पढ़ें:बाड़मेर में निजी बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

सभी घायलो को एम्बुलेंस से चौमहला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान सीतामऊ मध्यप्रदेश निवासी 22 वर्षीय युवक अरमान की मौत हो गई. वहीं अन्य दो घायल बेगम बी और फैजान की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झालावाड़ रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घायलों के पर्चा बयान लेकर मामला की जांच शुरू की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details