झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के चौमहला-सुवासरा मार्ग पर साकरिया गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो (truck bike accident in Jhalawar) गई. वहीं दो अन्य गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए गंगधार थाना अधिकारी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि चौमहला सुवासरा मार्ग पर साकरिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए.