झालावाड़. झालरापाटन थाना क्षेत्र के अकलेरा नाका पर एक ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से उसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई. इसके चलते उसपर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं ब्रेक फेल ट्रक ने दुकान के बाहर खड़ी करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिलों को भी चकनाचूर कर दिया. इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.
झालरापाटन थाने के कांस्टेबल दिनेश ने बताया कि आज दोपहर को अकलेरा नाके पर एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए. इसके कारण वह सामने से आ रहे एक ट्रक से जाकर भीड़ गया. इस दौरान उनकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया. इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रक सड़क के किनारे बनी हुई दुकान के बाहर खड़ी करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल के ऊपर से निकल गया.