झालावाड़.जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की वारदातों का सोमवार को खुलासा किया गया है. इस दौरान पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की (6 accused with 13 stolen bikes arrested) है. पुलिस के अनुसार बाइक चोरी की वारदात को साले जीजा का एक गिरोह अंजाम देता था.
साले-जीजा के बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड़, 6 अभियुक्त गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद - बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड़
झालावाड़ के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने साले-जीजा के गिरोह का पर्दाफाश किया (bike gang busted in Jhalawar) है. सोमवार को पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 13 बाइक बरामद की गई है.
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की वारदात सामने आ रही थी. इस पर पुलिस ने इस वारदातों का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम गठित की. जिसने सीसीटीवी कैमरे और साइबर तकनीक की मदद से बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनसे पुलिस ने चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी के ये वारदातें बाबूलाल और सत्यनारायण नाम के साले जीजा करवा रहे थे. अब पुलिस इन गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ में जुटी है. जिसमें कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकेगा.