झालावाड़. जिले के डग थाना पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान आरोपी की बाइक को भी जब्त कर लिया. जब्त अवैध मादक पदार्थ स्मैक की अंतराष्ट्रीय कीमत पुलिस ने करीब दो लाख रुपए बताई है. फिलहाल पुलिस इस संबंध में आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
मामले की जानकारी देते हुए डग थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में लगातार नाकेबंदी की जा रही है. इस दौरान संदिग्ध वाहनों को रुकवाकर उनकी सघन जांच के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को भी डग थाना पुलिस की ओर से नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान बाइक सवार एक युवक को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक थैली में छुपा कर रखी हुई 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.