झालावाड़.2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लगाए गए मुकदमों को हटाने और दिन-ब-दिन दलितों पर बढ़ते अत्याचारों के विरोध में भीम आर्मी ने झालावाड़ के सभी उपखंड कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी दिया. भीम आर्मी के अनुसार मांगे नहीं मानने पर प्रदेश की राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
भीम आर्मी का कहना है कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे. ऐसे में सरकार प्रदर्शनकारियों पर लगे सभी मुकदमें हटाए और दलितों पर हो रहे अत्याचारों जैसे कासिमपुर कांड, अलीपुरा कांड, भरतपुर कांड, नवलगढ़ कांड इन सभी मामलों पर सरकार ठोस कदम उठाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.