राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: बाबा रामदेव के खिलाफ भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

झालावाड़ में भीम आर्मी ने मिनी सचिवालय में बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की. इस दौरान भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

By

Published : Nov 19, 2019, 9:43 PM IST

Protest against Ramdev, भीम आर्मी का प्रदर्शन

झालावाड़.भीम आर्मी ने बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. भीम आर्मी ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में इकट्ठे होकर बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी की और पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करने की बात कही. इस दौरान जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बाबा रामदेव के खिलाफ भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

भीम आर्मी का कहना है कि बाबा रामदेव ने भीमराव अंबेडकर और पेरियार के समर्थकों और बामसेफ संगठन को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की है. बाबा रामदेव का यह कृत्य स्वीकार्य नहीं है. इससे भारत के मूल निवासियों की भावनाओं पर ठेस पहुंची है. ऐसे में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान अंबेडकर व पेरियार की विचारधारा वाले लोगों और बामसेफ संगठन के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की थी. जिसके बाद से अंबेडकर व पेरियार के समर्थक बाबा रामदेव का लगातार विरोध कर रहे हैं और बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर बाबा रामदेव का फूंका पुतला

हिंडौन सिटी के बयाना रोड स्थित अंबेडकर सर्किल के पास मंगलवार को जाटव समाज, भीम आर्मी व बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव द्वारा भीमराव अंबेडकर व पेरियार पर अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में बाबा का पुतला फूंका. साथ ही बाबा रामदेव के विरोध में नारेबाजी की.

अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर बाबा रामदेव का फूंका पुतला

पढ़ें- अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ भीम आर्मी सेना ने बाबा रामदेव का जलाया पुतला

विरोध प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महापुरुषों का अपमान हो रहा है, जो क्षमा करने के योग्य नहीं है. विरोध प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों ने बाब रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करने की बात की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details