झालावाड़.भीम आर्मी ने बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. भीम आर्मी ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में इकट्ठे होकर बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी की और पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करने की बात कही. इस दौरान जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
भीम आर्मी का कहना है कि बाबा रामदेव ने भीमराव अंबेडकर और पेरियार के समर्थकों और बामसेफ संगठन को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की है. बाबा रामदेव का यह कृत्य स्वीकार्य नहीं है. इससे भारत के मूल निवासियों की भावनाओं पर ठेस पहुंची है. ऐसे में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान अंबेडकर व पेरियार की विचारधारा वाले लोगों और बामसेफ संगठन के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की थी. जिसके बाद से अंबेडकर व पेरियार के समर्थक बाबा रामदेव का लगातार विरोध कर रहे हैं और बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.