झालावाड़. जिले के पिड़ावा शहर में बुधवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने भीम आर्मी के कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी है. वहीं कार्यालय के बाहर लगे हुए पोस्टर बैनरों को भी फाड़कर फेंक दिया. बाद में गुरुवार सुबह जब भीम आर्मी के कार्यकर्ता कार्यालय पर पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पिड़ावा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व पूरे कार्यालय का मौका मुआयना किया.
मामले की जानकारी साझा करते हुए पिड़ावा थाना प्रभारी बजरंग लाल मीणा ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बुधवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने भीम आर्मी कार्यालय में तोड़फोड़ की है. इस दौरान बदमाशों ने कार्यालय के बाहर लगे हुए झंडे-बैनरों को भी फाड़ कर फेंक दिया. बाद में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.