राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 6 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ का विशाल धरना प्रदर्शन - भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन

झालावाड़ के पिडावा में किसानों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने अपनी मांगो को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है.

Jhalawar news, farmer protested, Bhartiya Kisan Sangh
6 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ का विशाल धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 18, 2020, 2:55 PM IST

झालावाड़. जिले की पिड़ावा कृषि उपजमंडी में भारतीय किसान संघ ने विशाल धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है. धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पिड़ावा, रायपुर, सुनेल व झालरापाटन से बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर-ट्रालियों और अन्य वाहनों से पहुंचे. धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई.

धरने को सम्बोधित करते हुए प्रांत मंत्री शंकरलाल नागर ने कहा कि 2020 में सोयाबीन और उड़द की सम्पूर्ण फसलें नष्ट हो गई है. ऐसे में उनका उचित आंकलन कर किसानों को मुआवजा एंव प्रधानमंत्री फसल बीमे का क्लेम दिलाया जाए. इसके साथ ही 2016 का बकाया मुआवजा 40 लाख रुपए, जो उपखण्ड कार्यालय में है, उसका भी शीघ्र भुगतान कराया जाए. वहीं निर्माणाधीन लघु सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को मुआवजा एंव पुनर्वास की शीघ्र व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें-कालीचरण सराफ ने लगाया CM गहलोत पर क्षेत्रवाद का आरोप, दिया ये तर्क

इस दौरान किसानों ने ग्राम समितियों को मजबूत करने की मांग की है, ताकि किसानों की मांगो को प्रभावी रूप से रखा जा सके. भारतीय किसान संघ के नेताओं का कहना है कि उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर अब तक 3500 बार ज्ञापन दिया जा चुका है, फिर भी सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. ऐसे में अब विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. विशाल संख्या में मौजूद किसान धरना स्थल से एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details