राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: भारतीय जनता पार्टी का हल्ला बोल, प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ किया प्रदर्शन - नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो

झालावाड़ के मिनी सचिवालय के सामने भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों के मामलों के विरोध में हल्ला बोल अभियान के तहत प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी ने रैली निकालते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपा ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन,BJP staged protested
भाजपा ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 8:05 PM IST

झालावाड़.भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते महिला अपराधों के विरोध में सोमवार को मिनी सचिवालय में हल्ला बोल अभियान के तहत प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी ने रैली निकालते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपा ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है. महिलाओं और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. साथ ही कांग्रेस सरकार में दलितों के ऊपर होने वाले अत्याचारों के मामलों में राजस्थान देश में सबसे पहले नंबर पर पहुंच गया है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

ऐसे में बीजेपी का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी महिलाओं के मान सम्मान और इज्जत की रक्षा नहीं कर सकती है तो उनको सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है. अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके अलावा हाल ही में दो नाबालिग बालिकाओं के साथ बलात्कार होने के बावजूद उस मामले को दबाते हुए कांग्रेस सरकार आरोपियों को संरक्षण देने का प्रयास कर रही है.

साथ ही पीड़ित बालिकाओं के परिजनों पर दबाव डालकर 164 के झूठे बयान दर्ज करवाए गए हैं. ऐसे में हमारी मांग है कि बारां जिले में हुए बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस दौरान बीजेपी ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

पढ़ेंःछेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, कॉलेज के बाबू की परिजनों और छात्रा ने जमकर की धुनाई, Video Viral

भाजपा ने किया विरोध-प्रदर्शन

प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी होने और महिला अत्याचार के मामले को लेकर प्रदेश भाजपा के आव्हान पर बीकानेर में भी भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन किया गया है. क्योंकि जनता परेशान है और जनता के साथ मिलकर पार्टी ने आवाज उठाई है और इसी के चलते यह विरोध-प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए बात कहते हैं. लेकिन अपने घर में ही वे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम साबित हुए हैं. इसलिए पहले उनको राजस्थान की चिंता करनी चाहिए.

प्रदेश में बढते गैंगरेप बलात्कार की घटनाओं को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

करौली में सोमवार को राजस्थान में महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ती दुष्कर्म और गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत भाजपा ने हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. बाद में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की.

भाजपाइयों ने बताया कि प्रदेश में सरकार के 20 माह के कार्यकाल में आमजन, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के प्रति अत्याचार में आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी हुई है. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से लेकर कानून व्यवस्था दिन, प्रतिदिन गिरती जा रही है. जिससे आमजन त्रस्त हैं, जो सरकार के लिए गंभीर विचारणीय विषय है.

पढ़ेंःउत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का गला घोंट रही योगी सरकार: डोटासरा

उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुष्कर्म से संबंधित अपराधों में राजस्थान का प्रथम स्थान होना दुर्भाग्य है. भाजपाइयों ने कहा कि कांग्रेस राज में राजस्थान में कहीं भी बहन बेटी सुरक्षित नहीं है. हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों में बलात्कार अपहरण और गैंगरेप जैसी घटनाएं सामने आई है. फिर भी सरकार शान्त बैठी हुई है. भाजपाइयों ने प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details