राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर 19 कांस्टेबलों को उत्तम सेवा चिन्ह

झालावाड़ में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर शुक्रवार को जिले के 19 कांस्टेबलों को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया गया. इसमें विभिन्न थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबलों को बेहतरीन सेवा के लिए उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया गया.

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस, झालावाड़ में पुलिस स्थापना दिवस का कार्यक्रम, Best service mark to 19 constables,  Program of Police Establishment Day in Jhalawar,  Program in Jhalawar
19 कांस्टेबलों को उत्तम सेवा चिन्ह

By

Published : Apr 16, 2021, 10:58 PM IST

झालावाड़.जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबलों को बेहतरीन सेवा के लिए उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया गया.

झालावाड़ की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि ने 16 अप्रैल 1949 विभिन्न रियासतों का एकीकरण करते हुए राजस्थान पुलिस का गठन किया गया था. जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में आज झालावाड़ में भी पुलिस परेड ग्राउंड में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा चयनित जवानों ने भाग लिया.

पढ़ें:Exclusive: राजस्थान पुलिस का गौरवमयी इतिहास रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए आगे भी काम किया जाएगा: DGP

उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में तैनात 19 कांस्टेबलों को उनकी बेहतरीन सेवा के लिए उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान करते हुए हौसला अफजाई की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस परेड ग्राउंड में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम में केवल चयनित कार्मिकों को बुलाते हुए ही उत्तम सेवा चिन्ह को उनकी वर्दी पर धारण करवा कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details