राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्दलीय विधायक ने काले कपड़े पहन लगाई दौड़, कहा- अपने वादे से मुकर गए सीएम

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने राज्य सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर झालावाड़ की सड़कों पर दौड़ लगाई. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर वादों से मुकरने का आरोप लगाया.

Behror MLA Baljeet Yadav
निर्दलीय विधायक ने काले कपड़े पहन लगाई दौड़

By

Published : Mar 28, 2023, 12:58 PM IST

निर्दलीय विधायक ने काले कपड़े पहन लगाई दौड़

झालावाड़. बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने सोमवार रात को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर काले कपड़े पहनकर झालरापाटन और मनोहरथाना की सड़कों पर दौड़ लगाई. झालरापाटन में विधायक सोमवार रात पहुंचे थे इस दौरान विधायक ने सूर्य मंदिर से गिन्दोर दरवाजे तक काले कपड़े पहन कर दौड़ लगाई.

विधायक बलजीत यादव ने इस दौरान कहा कि राजस्थान सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. गैर सरकारी क्षेत्र में भी स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाए. 50 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीनों में नियुक्तियां दी जाए. परीक्षा प्रणाली को ठीक किया जाए और जिस लेवल की परीक्षा हो उसी लेवल का प्रश्नपत्र बनाया जाए. सरकार मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाएं और सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर सरकारी स्कूलों में सुविधाएं विकसित की जाए.

पढ़ें :नागौर में बोले बहरोड विधायक- मुख्यमंत्री विधायक को जबान देकर मुकर जाएं, इससे ज्यादा अफसोस की बात और क्या होगी ?

विधायक बलजीत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांगों को लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में वे अपने वादों से मुकर गए. ऐसे में युवाओं के इन मुद्दों को पूरा करवाने के लिए वह प्रदेश की 200 ही विधानसभा पहुंचकर दौड़ लगा रहे हैं. अभी तक 135 विधानसभा में पहुंचकर वे जनता से रूबरू हो चुके हैं. मांगों को पूरा करवाने के लिए आखिरी दम तक संघर्ष करेंगे.

पढ़ें :विधायक बलजीत यादव ने लगाई दौड़, कहा-Paper Leak करने वालों का हो एनकाउंटर

उन्होंने कहा कि राजस्थान के नर्सिंग कर्मियों की तरफ से कोरोना काल के समय बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी है ऐसे में कोरोना काल का दौर निकल जाने के पश्चात कुछ नर्सिंग कर्मियों की सेवाएं राजस्थान सरकार ने समाप्त दी. जबकि, उन्हें सरकार की तरउ से पुरस्कृत किया जाना था. इस दौरान उन्होंने लगभग 20 वर्षों से पेंडिंग पड़े हुए थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर की भी सरकार से मांग की. बलजीत यादव ने कहा कि सरकार जल्द थर्ड ग्रेड टीचर के स्थानांतरण करें, जिससे शिक्षकों को उनके मां-बाप की सेवा करने का भी मौका मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details