राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: मंदिर में आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन से अधिक घायल - झालावाड़ में श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला

झालावाड़ की आमझर माताजी मंदिर में पुजा करने आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनमें से 3 महिलाओं की स्तिथि गंभीर बनी हुई है.

jhalawar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, झालावाड़ न्यूज
श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला

By

Published : Mar 13, 2021, 5:18 PM IST

झालावाड़.जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के बाघेर घाटी में स्थित आमझर माता मंदिर में शनिवार को दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं. जिनमें से 3 महिलाओं को गहन चिकित्सा इकाई में दाखिल करवाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ का एक परिवार मंडावर के आमझर माताजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने के लिए गया था. जहां पर अगरबत्तियों और आग के धुआं के कारण मधुमक्खियां भड़क गई और उन्होंने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. जिसके चलते मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

बता दें कि मधुमक्खियों के हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिनमें 5 बच्चे शामिल हैं, जहां बच्चों के अलावा ज्यादातर महिलाएं हैं. इनमें से 3 महिलाओं को गंभीर स्थिति होने के कारण झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है. जहां उनकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है. वहीं, अन्य घायलों को भी अस्पताल में भर्ती करते हुए इलाज किया जा रहा है.

दांडी मार्च की तर्ज पर झालावाड़ में शांति मार्च का आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयन्ती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत झालावाड़ में दांडी मार्च की तर्ज पर शांति मार्च का आयोजन किया गया. शांति मार्च का शुभारंभ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details