राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से जानें दिनभर का सियासी हाल - Baran

जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है वैस-वैसे नेता प्रचार प्रसार में अपना दमखम दिखा रहे हैं. जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने बेटे और बारां झालवाड़ सीट से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के पक्ष में खानपुर के पनवाड़ में प्रचार किया और वोट की अपील की. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने बारां में लोगों से जनसंपर्क किया.

झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से जानें आज का सीयासी हाल

By

Published : Apr 21, 2019, 9:20 PM IST

झालावाड़. बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट की आज की सियासी खबरों में वसुंधरा राजे ने चित्तौड़गढ़ में नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा के बाद झालावाड़ के खानपुर विधानसभा क्षेत्र के पनवाड़ कस्बे में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और उनके बेटे दुष्यंत सिंह के समर्थन में मतदान की अपील की.

वहीं भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह भी लगातार जनसंपर्क में लगे हुए हैं. आज उन्होंने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के सुनेल कस्बे के अनेक गांवो में जनसंपर्क किया और लोगों से बात की. दुष्यंत सिंह की पत्नी निहारिका राजे भी लगातार जनसंपर्क में लगी हुई हैं. आज उन्होंने खानपुर विधानसभा क्षेत्र के बकानी कस्बे का दौरा किया जहां पर उन्होंने अनेक गांवों में जनसंपर्क करते हुए लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.


झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने आज बारां जिले में जनसम्पर्क किया जहां पर उनके साथ खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रमोद शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह को 5 मिनट बहस करने की खुली चुनौती दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details