झालावाड़. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर झालावाड़ में लगातार दूसरे दिन बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. जिससे जिले भर के बैंकों के बाहर ताले लटके रहे. हड़ताल के चलते जिले के बैंकों में प्रतिदिन 150 करोड़ रुपए का लेनदेन प्रभावित हुआ है. जिसमें झालावाड़ शहर के बैंकों में कुल 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है.
बता दें कि केंद्र सरकार की बैंकों के निजीकरण की घोषणा के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल का आह्वान रखा था. इसी के तहत झालावाड़ जिले में भी बैंककर्मी और अधिकारी हड़ताल पर कर रहे है. इस दौरान बैंक कर्मियों ने अपने अपने बैंकों की शाखाओं के बाहर खड़े होकर बंद के समर्थन में और निजी करण के विरोध में नारेबाजी की तथा पोस्टर लहराए.