झालावाड़. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत हुए जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. जिले की आठ में से छह पंचायत समितियों में प्रधान और उप प्रधान बनाने के बाद जिला परिषद में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम फहराया है. शुक्रवार को जहां जिला प्रमुख के पद पर बीजेपी की प्रेम बाई दांगी ने जीत हासिल की थी. वहीं शनिवार को जिला उप प्रमुख के पद पर बैनाथ मीणा विजयी रहे हैं.
बीजेपी ने जिला उप प्रमुख पद पर बैनाथ मीणा को उतारा था, जिन्हें 19 वोट मिले. वहीं कांग्रेस ने शीतल कुमार को जिला उपप्रमुख पद के लिए खड़ा किया था लेकिन उन्हें महज 8 वोट ही मिल पाए. ऐसे में बीजेपी के बैनाथ मीणा 11 मतों से जीत हासिल करते हुए जिला उपप्रमुख चुने गए हैं.
पढ़ें-झालावाड़: जिला परिषद के वार्ड नं 2 में दोबारा मतदान में कांग्रेस की भारत बाई 117 मतों से जीतीं