राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी के बैनाथ मीणा बने झालावाड़ के उप जिला प्रमुख, समर्थकों ने दी बधाई - Panchayati Raj 2020

पंचायती राज 2020 के तहत शनिवार को झालावाड़ में जिला उप प्रमुख पद पर बीजेपी के बैनाथ मीणा उप जिला प्रमुख चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के शीतल कुमार को 11 मतों से हराया.

Panchayati Raj 2020, Bainath Meena jila uppramukh
बीजेपी के बैनाथ मीणा जिला उपप्रमुख चुने गए हैं

By

Published : Dec 12, 2020, 9:13 PM IST

झालावाड़. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत हुए जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. जिले की आठ में से छह पंचायत समितियों में प्रधान और उप प्रधान बनाने के बाद जिला परिषद में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम फहराया है. शुक्रवार को जहां जिला प्रमुख के पद पर बीजेपी की प्रेम बाई दांगी ने जीत हासिल की थी. वहीं शनिवार को जिला उप प्रमुख के पद पर बैनाथ मीणा विजयी रहे हैं.

बीजेपी ने जिला उप प्रमुख पद पर बैनाथ मीणा को उतारा था, जिन्हें 19 वोट मिले. वहीं कांग्रेस ने शीतल कुमार को जिला उपप्रमुख पद के लिए खड़ा किया था लेकिन उन्हें महज 8 वोट ही मिल पाए. ऐसे में बीजेपी के बैनाथ मीणा 11 मतों से जीत हासिल करते हुए जिला उपप्रमुख चुने गए हैं.

पढ़ें-झालावाड़: जिला परिषद के वार्ड नं 2 में दोबारा मतदान में कांग्रेस की भारत बाई 117 मतों से जीतीं

आपको बता दें कि बैनाथ मीणा इससे पूर्व अकलेरा पंचायत समिति के प्रधान रह चुके हैं. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें नई जिम्मेदारी देते हुए जिला उपप्रमुख बनाया है.

झालावाड़: भवानी मंडी में कांग्रेस का खेल बिगड़ा, पार्टी के 4 सदस्यों को शामिल कर भाजपा ने बनाया प्रधान

जिले कीभवानी मंडी पंचायत समिति में प्रधान बनाने की तैयारी में बैठी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. भवानी मंडी में कांग्रेस के चार सदस्यों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिससे अब भवानी मंडी में भाजपा ने अपना प्रधान बना लिया है. झालावाड़ की भवानी मंडी पंचायत समिति में कांग्रेस का बना बनाया खेल बिगड़ गया है. चुनाव परिणाम में भवानी मंडी पंचायत समिति की कुल 21 में से 12 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत कर आए थे और 9 पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details