राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा - झालावाड़ में आयुर्वेदिक काढ़ा

झालावाड़ और झालरापाटन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आयुर्वेदिक औषधीय युक्त इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा पिलाया गया. SRG हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉ. पंकज उपाध्याय ने बताया कि आयुर्वेद भारत का प्राचीनतम चिकित्सा शास्त्र है, जो निश्चित ही कोरोना जैसी बीमारी को भी हरा सकता है.

jhalawar news,  etvbharat news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan, झालावाड़ में क्वॉरेंटाइन सेंटर,  झालावाड़ में आयुर्वेदिक काढ़ा
आयुर्वेदिक काढ़ा

By

Published : May 12, 2020, 7:56 PM IST

झालावाड़.आयुर्वेद विभाग की ओर झालवाड़ और झालरापाटन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आयुष विभाग की गाइडलाइन के अनुसार और आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के आदेशानुसार आयुर्वेदिक औषधिय युक्त इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा पिलाया गया. काढ़ा वितरण का कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विनोद शर्मा के निर्देशन में किया गया.

झालवाड़ में RTDC होटल गावड़ी तलाव में क्वॉरेंटाइन किये गए SRG हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर्स को काढ़ा वितरण आयुर्वेद डॉ. कौशल सामरिया की टीम A द्वारा किया गया. इस टीम में कंपाउंडर संजीव गुर्जर और परिचारक सुश्रुत शर्मा है.

टीम B ने डॉ. मुकेश वर्मा के निर्देशन में इंजीनियरिंग कॉलेज झालरापाटन में काढ़ा वितरण किया. इस टीम में कंपाउंडर मुराद खान, नंदकिशोर, मनीष मेहरा और परिचारक रामगोपाल मीणा है.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: बिजली संशोधन विधेयक का ड्राफ्ट राज्य सरकार व विनियामक आयोग के अधिकारों का अधिग्रहण है: ऊर्जा मंत्री

काढ़ा वितरण से लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों ने काढ़ा को बहुत ही उपयोगी बताया और कहा कि आयुर्वेद विभाग की यह बहुत ही अच्छी पहल है. विभाग की यह पहल कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में काफी कारगर साबित हो सकती है.

SRG हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉ. पंकज उपाध्याय ने बताया कि उन्हें आयुर्वेद और आयुर्वेद की दवाइयों में पूर्ण विश्वास है और वह समय-समय पर इसका उपयोग करते रहते है. आयुर्वेद भारत का प्राचीनतम चिकित्सा शास्त्र है, जो निश्चित ही कोरोना जैसी बीमारी को भी हरा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details