राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी का ऑडियो वायरल, विरोध में टायर जलाकर NH 52 पर प्रदर्शन - हेड कांस्टेबल को धमकी

झालावाड़ के खानपुर कस्बे में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक वकील एक हेड कांस्टेबल को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस पर मीणा समाज के युवकों ने नेशनल हाईवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

threat to head constable, protests of Meena Samaj in Jhalawar
कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी का ऑडियो वायरल

By

Published : Apr 13, 2021, 2:00 PM IST

झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में एक हेड कांस्टेबल को एक वकील द्वारा जाति सूचक शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के विरोध में मंगलवार को मीणा समाज के युवकों ने झालावाड़ शहर के मध्य में से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 52 पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवकों ने हाईवे पर जाम भी लगा दिया.

कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी का ऑडियो वायरल

ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को हाईवे से हटाया और जाम को खुलवाया. जिसके बाद युवक प्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे और यहां पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद उन्होंने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर 7 दिन में कार्रवाई करने की मांग की. कार्रवाई नहीं होने पर दोबारा से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

पढ़ें-भीलवाड़ा फायरिंग मामला : अपराधियों को पहचान लिया है, किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे : DGP

प्रदर्शनकारी अनिल मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेड कांस्टेबल को कस्बे के एक वकील ने फोन करके गोली मारने की धमकी दी और समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की. जिसके चलते समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही 7 दिन में कार्रवाई न होने पर फिर से आंदोलन करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details