झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में एक हेड कांस्टेबल को एक वकील द्वारा जाति सूचक शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के विरोध में मंगलवार को मीणा समाज के युवकों ने झालावाड़ शहर के मध्य में से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 52 पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवकों ने हाईवे पर जाम भी लगा दिया.
ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को हाईवे से हटाया और जाम को खुलवाया. जिसके बाद युवक प्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे और यहां पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद उन्होंने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर 7 दिन में कार्रवाई करने की मांग की. कार्रवाई नहीं होने पर दोबारा से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.