झालावाड़.जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में हुए चोरी के शक में पूछताछ के लाए व्यक्ति ने थाना परिसर में ही अपना गला किसी (Attempt to Suicide in Jhalawar Police Station) धारदार वस्तु से काट लिया. घायल को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उसका उपचार किया जा रहा है. एसपी रिचा तोमर ने गंगधार थानाधिकारी की लापरवाही पाए जाने पर एसएचओ रामनारायण को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार गंगधार थाना क्षेत्र के चोमहला कस्बे में मांगीलाल सोंधिया राजपूत के मकान में मन्नालाल अपने ( Accused of theft Cut throat in Police Station) परिवार के साथ किराए से रहता था. हाल ही में मकान मालिक मांगीलाल अपनी बेटी के घर गया हुआ था और पूरा मकान किराएदार मन्नालाल के भरोसे पर ही छोड़ गया था. इसी दौरान मांगीलाल को उसके पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसका किराएदार मकान खाली करके कहीं जा रहा है. इस पर मांगीलाल ने वापस लौटकर घर की तलाशी ली. उसने पाया कि घर में रखे 6 लाख रुपए गायब हैं.