झालावाड़. जिले के सुनेल तहसील कार्यालय में विवादित जमीन पर तहसीलदार द्वारा रजिस्ट्री करने से नाराज एक परिवार ने केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. जैले ही परिवार के लोग केरोसीन छिड़ककर माचिस से आग लगाने ही वाले थे तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बचा लिया. पुलिस ने परिवार को थाने में ले जाकर उनके खिलाफ आत्महत्या करने के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया.
दरअसल पीड़ित किसान लक्ष्मीनारायण माली के ताऊ गणेश माली की पुत्री रूपाबाई माली के बीच 2005 से ही आकोदिया गांव में 19 बीघा 13 बिस्वा भूमि का पिड़ावा न्यायालय में जमीन का विवाद चल रहा हैं. ऐसे में रूपाबाई ने 20 जून 2019 को राजस्व कर्मचारियों से मिलकर रामसिंह गुर्जर और दो अन्य को 1 लाख 90 हजार में बेचकर रजिस्ट्री करवा दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार के लक्ष्मीनारायण माली ने 20 जून को तहसीलदार को आपत्ति दर्ज करवा दी, लेकिन तब तक रजिस्ट्री हो चुकी थी.