राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फर्जी रजिस्ट्री को लेकर परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश - rajasthan

झालावाड़ में फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले को लेकर एक पीड़ित परिवार ने अपने तहसील में ही केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोक लिया.

फर्जी रजिस्ट्री को लेकर परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Jun 27, 2019, 6:25 PM IST

झालावाड़. जिले के सुनेल तहसील कार्यालय में विवादित जमीन पर तहसीलदार द्वारा रजिस्ट्री करने से नाराज एक परिवार ने केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. जैले ही परिवार के लोग केरोसीन छिड़ककर माचिस से आग लगाने ही वाले थे तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बचा लिया. पुलिस ने परिवार को थाने में ले जाकर उनके खिलाफ आत्महत्या करने के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया.

फर्जी रजिस्ट्री को लेकर परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश

दरअसल पीड़ित किसान लक्ष्मीनारायण माली के ताऊ गणेश माली की पुत्री रूपाबाई माली के बीच 2005 से ही आकोदिया गांव में 19 बीघा 13 बिस्वा भूमि का पिड़ावा न्यायालय में जमीन का विवाद चल रहा हैं. ऐसे में रूपाबाई ने 20 जून 2019 को राजस्व कर्मचारियों से मिलकर रामसिंह गुर्जर और दो अन्य को 1 लाख 90 हजार में बेचकर रजिस्ट्री करवा दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार के लक्ष्मीनारायण माली ने 20 जून को तहसीलदार को आपत्ति दर्ज करवा दी, लेकिन तब तक रजिस्ट्री हो चुकी थी.

ऐसे में पीड़ित परिवार ने 25 जून को उपखंड अधिकारी को कानूनी कार्रवाई और नामांतरण रोकने के लिए परिवाद दिया. जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार घमंडी लाल मीणा को आदेश दिया है उक्त जमीन पर स्थगन आदेश जारी है. इसलिए नामांकन पर रोक लगा दी जाए.

तहसीलदार घमंडी लाल मीणा का कहना है कि ये परिवार जो मामला उठा रहा है वो निराधार है क्योंकि इस जमीन पर कोई स्टे नही है. इस जमीन की 20 तारीख को रजिस्ट्री की गई तब इसपर कोई स्टे नही था. जबकि इन्होंने 25 तारीख को स्टे लाया है. इसलिये यह मामला निराधार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details