राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: ATM के आसपास लोग जागे होने के कारण लाखों रुपए को बचाया - एटीएम में चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार झालावाड़

जिले के असनावर कस्बे में एसबीआई बैंक के एटीएम में रुपए चोरी करने के प्रयास के मामले का खुलासा हुआ है. घटना के दिन मोहल्ले के लोग जाग रहे थे और एटीएम के आसपास ही थे इसलिए लाखों रुपए चोरी होने से बच गए.

jhalawr news,  atm thieves arrested jhalawar,  no security guard at atm jhalawar,  झालावाड़ समाचार,  एटीएम में चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार झालावाड़,  एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं झालावाड़
एटीएम में जमा करीब साढ़े 34 लाख रुपए चोरी होने से बचे

By

Published : Dec 17, 2019, 10:14 AM IST

अकलेरा (झालावाड़).जिले के असनावर कस्बे में एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर रुपए चोरी करने के प्रयास के मामले का अंतरराज्यीय गिरोह पुलिस ने शाम को खुलासा कर दिया. घटना के दिन तड़के लोगों के जागने से एटीएम में जमा करीब साढ़े 34 लाख रुपए चोरी होने से बच गए थे.

एटीएम में जमा करीब साढ़े 34 लाख रुपए चोरी होने से बचे

थानाधिकारी मनसिराम विश्नोई ने बताया कि मुख्य आरोपी बारां जिले के छबड़ा के अलीगंज मोहल्ला निवासी रियासत अली उर्फ टूटा पुत्र नन्ने खान निकला. इसके खिलाफ थाना छबड़ा, उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ थानों में संगीन धाराओं में करीब 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वारदात में दूसरा आरोपी पिल्लोर पुत्र फिरोज इरानी शामिल रहा, जो अभी फरार है. इसके अलावा वारदात में दो-तीन अन्य आरोपी भी शामिल है.। वारदात में काम ली गई कार छबड़ा निवासी शानू पुत्र मुश्ताक मोहम्मद की है. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में अकलेरा और असनावर पुलिस थानों की दो विशेष टीमों का गठन कर के कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें :टाइगर रिजर्व पार्क की तर्ज पर राजस्थान में बनेगा बीयर रिजर्व पार्क

एटीएम पर कोई सुरक्षा व्यवस्था ना होने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. ऐसे में मोहल्ले वासीयों के एटीएम के आसपास जागे हुए होने से एटीएम में रखे बैंक के लाखों रुपए चोरी होने से बच गए. एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. वहां लगे सीसीटीवी के फोटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्तार किया गया. इसमें बैंक की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है. अवस्था असनावर और पुलिस ने कार्यवाही कर के चोरों को गिरफ्तार किया. यह गिरोह अंतर राज्य गिरोह से जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details