अकलेरा (झालावाड़).जिले के असनावर कस्बे में एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर रुपए चोरी करने के प्रयास के मामले का अंतरराज्यीय गिरोह पुलिस ने शाम को खुलासा कर दिया. घटना के दिन तड़के लोगों के जागने से एटीएम में जमा करीब साढ़े 34 लाख रुपए चोरी होने से बच गए थे.
थानाधिकारी मनसिराम विश्नोई ने बताया कि मुख्य आरोपी बारां जिले के छबड़ा के अलीगंज मोहल्ला निवासी रियासत अली उर्फ टूटा पुत्र नन्ने खान निकला. इसके खिलाफ थाना छबड़ा, उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ थानों में संगीन धाराओं में करीब 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वारदात में दूसरा आरोपी पिल्लोर पुत्र फिरोज इरानी शामिल रहा, जो अभी फरार है. इसके अलावा वारदात में दो-तीन अन्य आरोपी भी शामिल है.। वारदात में काम ली गई कार छबड़ा निवासी शानू पुत्र मुश्ताक मोहम्मद की है. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में अकलेरा और असनावर पुलिस थानों की दो विशेष टीमों का गठन कर के कार्रवाई को अंजाम दिया गया.