झालावाड़. जिले के सारोला कस्बे में लगे हुए दोनों एटीएम खराब हो जाने के कारण कस्बेवासियों को घरों का खर्च के लिए भी कैश नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना वायरस के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन में लोगों के ऊपर अनेक प्रकार की पाबंदियों लगाई गई है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियां भी हो रही है. ऐसी ही एक समस्या झालावाड़ जिले के सारोला कस्बे के वासियों को भी झेलनी पड़ रही है.
झालावाड़ में सारोला कस्बे के ATM खराब, दरअसल, कस्बे में लगे हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बन्द पड़े हुए हैं. साथ ही बैंक शाखा में लोगों के पैसे निकाले नहीं जा रहे हैं, जिसके चलते उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि एटीएम चालू नहीं होने से उनके पास कैश नहीं है, जिसके चलते वो दैनिक जरूरतों की चीजें भी नहीं खरीद पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-झालावाड़ः कामखेड़ा का एसपी ने किया निरीक्षण, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाने के निर्देश
उपभोक्ताओं ने बताया कि कस्बे में लगे हुए दोनों एटीएम पिछले एक माह से बंद पड़े हैं और जब पैसे निकलवाने के लिए बैंक में जाते हैं, तो वहां 30, 40 हजार से कम निकाल नहीं रहे हैं. ऐसे में लोगों को घरों का खर्च के लिए जरूरी कैश भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण लोगों से उधार मांग-मांग कर काम चलाना पड़ रहा है.