राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में ASI निलंबित - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

झालावाड़ में नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में कोतवाली थाने के ASI तेजराज सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. ASI पर आरोप है कि उसने किशोरी के शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद दरिंदे वापस आकर युवती को उठा ले गए.

Jhalawar gang rape, झालावाड़ न्यूज
झालावाड़ गैंग रेप केस में ASI निलंबित

By

Published : Mar 18, 2021, 1:47 PM IST

झालावाड़. कोटा की किशोरी के साथ बीते दिनों झालावाड़ में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. इस मामले में एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कोतवाली थाने के ASI तेजराज सिंह को सस्पेंड कर दिया है. ASI पर आरोप है कि गश्त के दौरान किशोरी के शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं की और यहां से चले गए. जिसके बाद आरोपी किशोरी को उठा ले गए.

वारदात वाले दिन 25 फरवरी को जब पीड़िता पार्क में अकेली बैठी थी, तभी झालावाड़ कोतवाली पुलिस थाने में तैनात एएसआई ने लड़की को अकेली देखकर पूछताछ की थी. इस पर पीड़िता ने बताया कि कुछ लड़के उसके पीछे पड़े लेकिन फिर भी उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को युवती की पहचान की महिला और उसका साथी बैग दिलाने के बहाने उसे कोटा के सुकेत से झालावाड़ लेकर आए थे. जिसके बाद उन्होंने वहां किशोरी को दरिंदों के हवाले कर दिया. इस दौरान पांच-छह जने एक साथ उसको को लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में कोतवाली पुलिस की गश्त देखकर इधर-उधर भाग गए. जिसके बाद लड़की एक पार्क में जाकर जाकर बैठ गई.

यह भी पढ़ें.घर पर अकेली नाबालिग को उठा ले गए तीन सगे भाई, खेत में किया रेप

इस दौरान गश्त कर रहे कोतवाली थाने के एएसआई तेजराज सिंह ने पीड़िता को अकेली बैठे देख उससे बात की. इस पर पीड़िता ने कुछ लड़कों के परेशान करने की बात कही. इसके बावजूद झालावाड़ पुलिस ने न तो पीड़िता की बात सुनी और ना ही उसके परिजनों को सूचना दी और वहीं छोड़ कर चली गई.

पुलिस के जाते ही दरिंदे वापस आ गए और लड़की को वहां से ले गए. इसके बाद आरोपियों ने 9 दिन तक घर, होटल, निर्माणाधीन मकान और खेत में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. बाद में 5 मार्च को उसे वापस सुकेत छोड़ दिया. 6 मार्च को पीड़िता अपनी मां के साथ सुकेत थाना पहुंची और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details