झालावाड़. यूके की ब्रिटिश काउंसिल द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए चुनी गई झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे की शाइना अगवान को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने सम्मानित किया तथा शाइना को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए बधाई दी.
झालावाड़ के खानपुर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में तैनात एएसआई इसाक मोहम्मद की बेटी शाइना अगवान को ब्रिटिश कॉउंसिल द्वारा 15 महीने रिन्यूएबल एनर्जी कोर्स में MS के लिए 40 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है. जिसमें शाइना का वीजा, ट्यूशन फीस, रहने से लेकर आने जाने व पढ़ाई आदि सभी का खर्चा कॉउंसिल द्वारा उठाया जाएगा. ऐसे में पुलिस विभाग के अधिकारी की बेटी की उपलब्धि पर एसपी ने भी खुशी जाहिर की. इस मौके पर उन्होंने एएसआई के पूरे परिवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर बधाई दी. साथ ही शाइना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.