राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: एएसआई की बेटी को ब्रिटिश काउंसिल की ओर से मिली स्कॉलरशिप, एसपी ने किया सम्मानित - ब्रिटिश काउंसिल की स्कॉलरशिप

झालावाड़ में एएसआई की बेटी शाइना अगवान को ब्रिटिश काउंसिल की ओर से स्कॉलरशिप मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बधाई दी है. एसपी ने शाइना को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया और उसे प्रशस्ति पत्र दिया.

British scholarship to Shaina, scholarship to ASI daughter in Jhalawar
एएसआई की बेटी को ब्रिटिश काउंसिल की ओर से मिली स्कॉलरशिप

By

Published : May 25, 2021, 12:30 PM IST

झालावाड़. यूके की ब्रिटिश काउंसिल द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए चुनी गई झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे की शाइना अगवान को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने सम्मानित किया तथा शाइना को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए बधाई दी.

एएसआई की बेटी को ब्रिटिश काउंसिल की ओर से मिली स्कॉलरशिप

झालावाड़ के खानपुर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में तैनात एएसआई इसाक मोहम्मद की बेटी शाइना अगवान को ब्रिटिश कॉउंसिल द्वारा 15 महीने रिन्यूएबल एनर्जी कोर्स में MS के लिए 40 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है. जिसमें शाइना का वीजा, ट्यूशन फीस, रहने से लेकर आने जाने व पढ़ाई आदि सभी का खर्चा कॉउंसिल द्वारा उठाया जाएगा. ऐसे में पुलिस विभाग के अधिकारी की बेटी की उपलब्धि पर एसपी ने भी खुशी जाहिर की. इस मौके पर उन्होंने एएसआई के पूरे परिवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर बधाई दी. साथ ही शाइना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पढ़ें-नृसिंह जयंती विशेष: बीकानेर के 500 साल पुराने मंदिर में मुल्तान से आई भगवान की मूर्ति स्थापित, होती है विशेष पूजा-अर्चना

एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कहा कि एएसआई इसाक मोहम्मद की बेटी का ब्रिटिश काउंसिल द्वारा 40 लाख रुपए की स्कॉलरशिप देना पूरे पुलिस परिवार के लिए खुशी की बात है. इससे अन्य पुलिस कर्मियों के बेटे बेटी भी प्रेरित होंगे. ऐसे में आज उनको एसपी ऑफिस बुलाकर सम्मानित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details