झालावाड़. अशोक गहलोत सरकार (Congress government in Rajasthan) के 4 साल पूरा होने पर विकास कार्यों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. खनन एवं गौ पालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में शनिवार को इसका उद्घाटन किया. इस दौरान प्रमोद जैन भाया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र को एक सरकारी दस्तावेज मानकर काम किया है. अब तक 70 प्रतिशत चुनावी घोषणाओं को पूरा किया जा चुका है. बाकी 30 प्रतिशत को आगामी बजट में पूरा कर लिया जाएगा.
छात्राओं को स्कूटी बांटा: इस दौरान प्रभारी मंत्री ने देवनारायण योजना के तहत लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया. इसके बाद राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह को 2 करोड़ 60 लाख 76 हजार रुपए का चेक सौंपा. कार्यक्रम के दौरान कई मेधावी छात्रों को मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सम्मानित गया.
सभी को लाभ मिले इसकी कोशिश: कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के आखिरी व्यक्ति तक को लाभान्वित करने के प्रयास किया. जिसमें चिरंजीवी समेत सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित हो रहा.