राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

9 बजते ही दीपों की रोशनी से जगमगा उठा गांव-शहर, कोरोना के खिलाफ एकजुटता से लड़ने का लिया संकल्प - पीएम मोदी की अपील पर लगों ने दीपक जलाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर झालावाड़, भीलवाड़ा और जालोर के रानीवाड़ा के लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. इस दौरान लोगों ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनिट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीपक, मोमबत्तियां, टॉर्च और मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर इस महामारी के अंधकार को चुनौती दी.

pm modi appeals to people lighting 9 pm on sanday
9 बजते ही दीपों की रोशनी से जगमगा उठा गांव-शहर

By

Published : Apr 6, 2020, 8:23 AM IST

झालावाड़/भीलवाड़ा/जालोर. जिले में पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर 9 बजते ही लोगों ने घरों के बाहर दीपक और मोमबत्ती जलाई. इस दौरान कई लोग फ्लैश लाइट और देशभक्ति गाने भी चलाते हुए नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारत वासियों से अपील की थी कि रविवार रात 9 बजे घर की लाइटें बंद कर एकजुटता का परिचय देने के लिए बालकनी और बरामदे में आकर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाए.

प्रधनमंत्री की इस अपील को झालावाड़ की जनता ने न सिर्फ स्वीकार किया, बल्कि एकता का प्रदर्शन करने के लिए बढ़चढ़कर भागीदारी भी निभाई. झालावाड़ शहर में लोग 9 बजने से पहले ही अपनी बालकनी और घरों के सामने खड़े हुए नजर आए और जैसे ही 9 बजे उसके बाद घर की लाइट्स बन्द करते हुए बाहर दीप जलाएं.

यह भी पढ़ें-झालावाड़: सारोला कस्बे के ATM खराब, कैश नहीं निकलने से उपभोक्ता परेशान

इस दौरान कई लोग जहां दीप जलाते हुए नजर आए, तो कई लोग हाथों में मोमबत्ती लेकर खड़े रहे. इसके अलावा कई लोगों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट भी जलाई. साथ ही कई लोगों ने म्यूजिक सिस्टम पर देशभक्ति गाने भी चलाएं, जिससे पूरे शहर का माहौल रोमांचित हो उठा. लोगों ने पूरे उत्साह से दीप जलाए और कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई करने का संकल्प भी लिया.

भीलवाड़ा में भी यही नजारा देखने को मिला, जैसे ही रात के 9 बजे सभी भीलवाड़ा वासी अपने-अपने घरों की छत पर आए और अपने घरों की लाइटें बंद करके मोमबत्ती, दीपक और मोबाइल की टॉर्च ऑन की और मोदी के कहे अनुसार एक साथ एक सुर में कोरोना वायरस का बहिष्कार करते हुए आवाज बुलंद की. वहीं कई लोगों ने तो जोश में आतिशबाजी और शंखनाद भी किया, तो कुछ लोगों ने अपनी छतों पर गायत्री मंत्र का जाप करके भगवान की प्राथना भी की.

कोरोना महामारी को मात देने के लिए सकारात्मक ऊर्जा पैदा की जा रही है, इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रविवार की शाम ताली थाली और शंखनाद करने का आह्वान किया था, जिससे कोरोना वॉरियर को संबल मिला. अब इस रविवार घरों में लाइट बंद कर घर की छत और बालकनी से दीप, मोबाइल टॉर्च से रोशनी करने के आव्हान किया गया. इसका समय भी ठीक रात 9 बजे महज 9 मिनट के लिए रखा गया था. भीलवाड़ा ठीक 9 बजे अंधेरे की आगोश में खो गया और दिए मोमबत्ती के बीच शहर में जमकर आतिशबाजी भी की गई.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा महा कर्फ्यू में कोई नहीं रहेगा भूखा, सरकार ने की ठोस व्यवस्था: कांग्रेस

वहीं भीलवाड़ा शहर के स्थानीय निवासी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि जिस तरह पूरा देश कोरोना वायरस की जंग लड़ रहा है, जिसमें भीलवाड़ा एक अहम भूमिका निभा रहा है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हमने उनका समर्थन करते हुए घर की लाइट बंद करके हम छत पर आकर दीप और मोबाइल टॉर्च जला कर एक संदेश दिया है कि हम देश के साथ है. जिस तरह स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी और पुलिस विभाग के कर्मी अपना-अपना कर्तव्य निभा रहे हैं हम उनका सम्मान करते हैं, इसके लिए हमने उनके लिए गायत्री मंत्र का जाप करके भगवान से प्रार्थना की है कि यह कोरोनावायरस विश्व से जल्द से जल्द खत्म हो जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जालोर के रानीवाड़ा वासियों ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. इस दौरान लोगों ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस महामारी के अंधकार को चुनौती दी. रानीवाड़ा में जैसे ही 9 बजे, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा रानीवाड़ा क्षेत्र में घरों की लाइटें बंद हो गईं. रानीवाड़ा क्षेत्र के लोगों ने दीपक, मोबाइल की लाइट, टॉर्च जलाकर एकता संदेश दिया.

यह भी पढ़ें-जालोरः लॉकडाउन की पालना का अनूठा तरीका, बेवजह घूम रहे लोगों से पुलिस ने करवाया 'श्रम दान'

बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीडियो संदेश दिया था और देशवासियों से अपील की थी कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात 9 बजे, 9 मिनट तक दीया जलाने की अपील की थी. प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील पर रानीवाड़ा वासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details