झालावाड़. अरुण चतुर्वेदी बुधवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए गहलोत सरकार पर जमकर बरसे. भाजपा नेता चतुर्वेदी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सालासर बालाजी मंदिर गेट पर रामदरबार को गिराए जाने के मामले को लेकर जहां आम जनता में झूठ बोला तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष को भी गुमराह किया है. उन्होंने रीट, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भी (Arun Chaturvedi Targeted Gehlot Government) सरकार पर निशाना साधा.
अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने सबसे ज्यादा पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स (Vat on Fuel in Rajasthan) लगाया है, जिसके कारण महंगाई की मार आम जनता को झेलनी पड़ रही है. वहीं, कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के दुष्कर्म के मामले पर दिए गये बयान व कोटा में चंडी मार्च व धारा 144 लगाए जाने के मामले को लेकर भी उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उनके साथ भाजपा के जिला प्रभारी छगन माहुर, पूर्व आरपीजी चेयरमैन श्रीकृष्ण पाटीदार, पूर्व आरपीएससी चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा सहित कई भाजपा नेता व पदाधिकारी में मौजूद रहे.