राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हथियार तस्करों की गैंग का भांडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार, 4 पिस्टल, 3 मैगजीन के साथ जिंदा कारतूस बरामद - अवैध हथियार तस्करी

झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. तस्‍करों से 4 अवैध पिस्टल, 3 खाली मैगजीन समेत 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए (Illegal arms seized in Jhalawar) हैं.

Arms smugglers arrested in Jhalawar along with pistol and magazines
हथियार तस्करों की गैंग का भांडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार, 4 पिस्टल, 3 मैगजीन के साथ जिंदा कारतूस बरामद

By

Published : Sep 17, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 12:00 AM IST

झालावाड़. जिले में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्करी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने 4 हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार (Arms smugglers arrested in Jhalawar) किया. जिनके पास से 4 पिस्टल, 3 खाली मैग्जीन समेत 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत कोतवाली थाना पुलिस को गागरोन रोड पर दो अवैध हथियार तस्करों के होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया. उनकी तलाशी में उनके पास से 4 अवैध पिस्टल, 3 खाली मैग्जीन समेत 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. इस पर पुलिस ने दोनों हथियार तस्कर चंचल उर्फ चिंटू और आकाश उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:Barmer Police Action: 10 पिस्तौल के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार, रुतबे के लिए हथियारों के साथ लगाते थे स्टेटस

गिरफ्तार हथियार तस्करों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे राड़ी के बालाजी रोड पर रहने वाले दो अन्य अवैध हथियार सप्लायर सोहेल और आरिफ से ये हथियार लेकर आए थे. इस पर पुलिस ने उन दोनों अवैध हथियार सप्लायर्स को भी उनके घर से धर दबोचा. फिलहाल पुलिस इस पूरी गैंग के नेटवर्क को खंगालने में लगी है.

Last Updated : Sep 18, 2022, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details